Monday , January 30 2023

बिहार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

 बिहार के खगडि़या से रविवार की देर रात अपहृत व्यवसायी पंकज साह को पुलिस ने सोमवार की देर रात वैशाली से बरामद कर लिया। खगडि़या के एसपी अनिल सिंह ने आज इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर की।20_12_2016-pankaj_201216_01

विदित हो कि रविवार की देर रात बोलेरो सवार अपराधियों ने खगडि़या के परबत्ता निवासी व्यवसायी पंकज साह का अपहरण कर लिया था। पंकज साह परबत्ता बाजार स्थित अपनी दुकान से रहीमपुर मोड़ स्थित अपने घर जा रहे थे कि बोलेरो सवार अज्ञात अपराधियों उनका अपहरण कर लिया। इसके बाद वे समस्तीपुर की ओर भाग गए। अपहर्ता उन्हें लेकर समस्तीपुर होते हुए वैशाली ले गए।

घटना के तत्काल बाद पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी। इस बीच अपहर्ताओं ने व्यवसायी को छोड़ने के बदले फिरौती की मांग की। इस फोन कॉल के आधार पर अपहर्ताओं के लोकेशन को ट्रेस करने में मदद मिली।