Saturday , January 28 2023

फिल्म ‘बहन होगी तेरी’ का नया गाना ‘जानू मेरी जान’ हुआ रिलीज

राजकुमार राव और श्रुति हासन की आने वाली फिल्म ‘बहन होगी तेरी’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के पहले ही कई गाने रिलीज कर दिए गए हैं और अब इसका एक और गाना रिलीज किया गया है जिसका नाम है ‘जानू मेरी जान’। 
 

ये गाना अमिताभ बच्चन और परवीन बॉबी के गाने ‘जानू मेरी जान’ का ही रिक्रिएटेड वर्जन है। इसके ओरिजनल गाने को किशोर कुमार, आशा भोंसले, लता मंगेश्कर और मोहम्मद रफी ने अपनी आवाज दी थी तो वहीं इसके रिक्रिएटेड वर्जन को रिषीरिच और जग्गी डी ने गाया है।

वीडियो में राजकुमार और श्रुति काफी एनर्जी के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। इस गाने को सुनते ही आपके भी पैर खुद-ब-खुद थिरकने लगेंगे। 

‘बहन होगी तेरी’ को अजय पन्नालाल ने डायरेक्ट किया है। ये फिल्म 26 मई को रिलीज होगी। ये पहली बार है जब राजकुमार राव और श्रुति हासन किसी फिल्म में साथ नजर आएंगे। ‘जानू मेरी जान’ गाने से पहले मेकर्स ने ‘जय मां’ और ‘तेरा होके रहूं’ गाना रिलीज किया था।