Thursday , February 9 2023

सनी लियोन का ड्रेस देखकर आपकी बोलती हो जाएगी बंद,

पोर्न स्टार से बॉलीवड एक्ट्रेस बनीं सनी लियोन एक आइटम नंबर कर चर्चा में आ गई हैं। उन्होंने शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘रईस’ में ‘लैला मैं लैला’ गाने पर डांस किया है। सनी लियोन की एक झलक रईस के ट्रेलर में ही दिख गई थीsunny-leone-4
 

अब इस गाने का टीजर लॉन्च हुआ है। सनी के फैंस को इस गाने में सनी के लटके-झटके जरूर पसंद आएंगे। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट में रईस के आयटम सॉन्ग ‘लैला मैं लैला’ का टीजर लॉन्च किया है।
 

कुल 10 सेकंड के इस टीजर में सनी लियोन ने अपने कातिलाना अंदाज से साबित कर दिया है कि वो बॉलीवुड की सबसे अलग आइटम गर्ल हैं। टीजर देख आप भी सनी की तारीफ किए बिना रह नहीं पाएंगे।
 

इस आइटम नंबर के लिए सनी के लिए खास ड्रेस बनाई गई। जिसमें सनी लियोन बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उनका मेकअप भी काफी अलग है। जिसे देखकर यही लगता है कि सनी का डांस और उनके लुक्स सुपरहिट होने वाले हैं।
 

इस टीजर में ये साफ किया गया है कि आइटम नंबर 21 दिसंबर को रिलीज होगा। अब सनी के फैन्स 21 दिसंबर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रईस में शाहरुख खान के अलावा महिरा खान, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, मोहम्मद जीशान अहम भूमिका में नजर आएंगे।