Monday , January 30 2023

सोनम कपूर रोत हुई बोली 13 साल की उम्र में उनका हुआ था शोषण

हाल ही में सोनम कपूर के मोलेस्ट वाले बयान ने‌ बॉलीवुड इंडस्ट्री में खलबली मचा दी। उन्होंने अपना ये कड़वा अनुभव राजीव मसंद के शो ‘द बॉलीवुड राउंड-टेबल 2016’ में शेsonam-kapoor_1482148013यर किया। इस शो में विद्या बालन, अनुष्का शर्मा, राधिका आप्टे और आलिया भट्ट भी पहुंची थीं।

सोनम ने बताया, ‘उस समय मेरी उम्र 13-14 साल रही होगी। मेरी एक दोस्त एकता का जन्मदिन था। हम सारे दोस्त रवीना टंडन और अक्षय कुमार की फिल्‍म देखने के लिए गैटी गैलेक्सी थिएटर गए थे। सभी लड़कियां समोसा खरीदने लगीं।’

 

सोनम आगे बताती हैं, ‘हम सब एक-दूसरे के कंधे पर हाथ रखकर खड़े थे। मैं सबसे लंबी थी इसलिए पीछे खड़ी थी। मुझे अच्छे से याद है कि उसी दौरान एक शख्स आया और उसने मेरे प्राइवेट पार्ट को दबोच लिया।’
 

सोनम कहती हैं, ‘मैं समझ नहीं पाई कि ये क्या हुआ है और मैं रोने लगी। मैं चुपचाप थिएटर के अंदर चली गई और मूवी देखी। मैंने दो साल तक ये बात किसी को नहीं बताई। मुझे लग रहा था कि जैसे मैंने कोई गलती कर दी हो।’
 

जब सोनम ने इस बात का खुलासा किया तो वहां बैठी बाकी एक्ट्रेस सन्न रह गईं। सोनम ने कहा, ‘हमें इन मुद्दों पर ज्यादा से ज्यादा मूवी करनी चाहिए। ऐसी मूवी बनाई जानी चाहिए, जिनमें इन मुद्दों पर बातचीत की जाए।’