अपने बच्चे को सही शिक्षा देना हर अभिभावक का सपना होता है इसके लिए वह बच्चे को तमाम आधुनिक सुख सुविधाओं से संपन्न महंगे स्कूल में डालना नहीं भूलते उनका मानना है कि भले ही पैसे खर्च हो लेकिन उनके बच्चे सही तालीम जरूर लें आज हम आपको विश्व के बड़े बोर्डिंग स्कूल से अवगत कराएंगे जिनकी फीस जानकर आप रह जाएंगे हैरान।
गॅस्टॉड और रोल्ले के स्विस क्षेत्रों में फैला, यह दोहरी ईमारत वाला ली रोज़ी इंस्टीट्यूट दुनिया का सबसे महँगा बोर्डिंग स्कूल है। बैंक के खातों को खाली करा देने वाली जिसकी फीस में स्कीइंग से लेकर घुड़सवारी तक सभी एक्टिविटी शामिल होती है। इस संस्थान के भूतपूर्व छात्रों में डायना रॉस की बेटी “ट्रेसी एलिस ” और स्वर्गीय राजकुमारी डायना के कतिथ प्रेमी -” डोडी -अल -फयेद ” की उपस्थिति महत्वपूर्ण है।
अमरीका के बिज़नेस विषेशज्ञों के अनुसार सेंट एलबंस लड़कों के प्रसिद्ध स्कूलों में से एक है। जिसके भूतपूर्व छात्रों की सूची में, दुनिया के विख्यात व्यक्तियों में अमेरिकन मंत्री भी शामिल है।
18वीं सदी के अंत में दो प्रतिष्ठित स्कूलों के मेल से बना ” चोएट रोज़मेरी हॉल स्कूल ” एक उच्च श्रेणी का शैक्षिक संस्थान है। हॉलीवुड के मशहूर एक्टर “माइकल डगलस” और “पॉल गिमात्ति” ने भी इसी स्कूल में रहकर स्टडी की थी।
प्रतिष्ठित वर्ग द्वारा जॉइन किया जाने वाला यह प्रतिष्ठित बोर्डिंग स्कूल, 1547 में एलिज़ाबेथ-1 की शाही स्वीकृति के बाद लंदन के बाहर हैरो नामक स्थान पर बनाया गया। आज की तरह हमेशा ही यह प्रसिद्ध रहा है।
सदियों से बोर्डिंग स्कूलों की सूचि में टॉप पर रहने वाला य्ह स्कूल जिसमें प्रिंस हैरी और प्रिंस विलियम के अलावा 19 प्रधानमंत्रियों ने शिक्षा प्राप्त की है जिनमें से वर्तमान के पीएम डेविड कैमरॉन भी शामिल हैं।
अगर आप अपने बच्चों को एनबीए के उस स्कूल में पढ़ना चाहते हैं, जहाँ सुपर-स्टार स्टीव ने स्टडी की है, तो आपको सेंट मिचैल्स यूनिवर्सिटी को चुनना होगा जिसकी फीस आपके बैंक अकाउंट को तो खाली करेगी, लेकिन साथ ही आपे बच्चों को प्रतिभावन बनाते हुए आउटस्टैंडिंग पेरफ़ोर्मनस के लिए तैयार करती है।
नॉर्थहेम्पटनशायर के ब्रिटिश प्रांत में बसा है बोर्डिंग स्कूल, जो 1556 में अपने स्थापना दिवस से ही चर्चा में रहा है। अपने स्कूल से प्रतिभावान पर्सनलिटीज को पैदा कर यह स्कूल अपनी योग्यता सिद्ध कर चुका है।
कैथोलिक एटॉन के नाम से प्रसिद्ध अम्प्लेफॉर्थ स्कूल 1802 में बनाया गया, जिसका संचालन आज भी वह के पादरी और अम्प्लेफॉर्थ क्षेत्र में रहने वाले शिक्षकों द्धारा किया जाता है यह यूके का सबसे बड़ा ईसाई सम्प्रदाय का बोर्डिंग स्कूल है।