Friday , January 27 2023

199 रन पर आउट होकर इन दिग्गजों की सूची में शामिल हुए केएल राहुल

युवा बल्लेबाज केएल राहुल 199 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि वह अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक बनाने से चूक गए। लेकिन उनका नाम दुनिया के उन चुनिंदा क्रिकेटरों की सूची में शामिल हो गया जो 199 रन बनाकर आउट हुए। राहुल 199 रन पर आउट होने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के नौवें क्रिकेटर हैं। 20 साल बाद दूसरी बार एक भारतीय 199 रन पर आउट हुआ है। आईए जानते हैं कौन कौन से क्रिकेटर 199 के फेर में फंस चुके हैं… sanath-jayasuriya_1475668270

199 रन पर आउट होने वाले पहले खिलाड़ी पाकिस्तान के मुदस्सर नजर थे।  मुदस्सर भारत के खिलाफ 1984 में फैसलाबाद टेस्ट में 199 रन पर बनाकर आउट हुए थे।  

199 रन पर आउट होने वाले पहले भारतीय मोहम्मद अजहरुद्दीन थे। अजहर 1986 में कानपुर में श्रीलंका के खिलाफ 199 रन बनाकर आउट हुए थे। यह अजहर के टेस्ट करियर का सर्वाधिक स्कोर रहा। वह अपने टेस्ट करियर में कोई दोहरा शतक नहीं बना सके। 

1997 में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू इलियट 199 रन पर आउट होने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बने थे। वह इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर 199 रन बनाकर आउट हुए थे। 21 टेस्ट खेलने वाले इलियट के लिए  199 उनके करियर का उच्चतम स्कोर रहा।  

1997 में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू इलियट 199 रन पर आउट होने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बने थे। वह इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर 199 रन बनाकर आउट हुए थे। 21 टेस्ट खेलने वाले इलियट के लिए  199 उनके करियर का उच्चतम स्कोर रहा।