भोपाल। प्रदेश के कई इलाकों में कोहरा छाने लगा है। इसका सबसे ज्यादा असर महाकोशन और विंध्य इलाके में नजर आ रहा है। सतना के पास मझगवां में कोहरे की वजह से दो ट्रकों में टक्कर हो गई। हादसे में एक ट्रक का क्लीनर घायल हो गया। उधर जबलपुर में शुक्रवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। ठंड की वजह से यहां स्कूलों का समय बदल दिया गया है, लेकिन आदेश नहीं मिलने की वजह से बच्चों को सुबह 8 बजे ही स्कूल जाना पड़ा।
उधर उत्तर भारत से आने वाली ट्रेनें मालवा एक्सप्रेस पांच घंटे, निजामुद्दीन 3 घंटे, अमृतसर एक्सप्रेस 10 घंटे और ग्वालियर एक्सप्रेस 3 घंटे की देरी से चल रही थी। कोहरे के चलते ग्वालियर जिले में स्कूलों का समय सुबह 7:30 से बदलकर 8:30 कर दिया गया। प्रभारी कलेक्टर शिवराज वर्मा ने यह आदेश जारी किए हैं।