Monday , January 30 2023

बलिया में प्रसूता की मौत पर परिवार वालो ने किया हंगामा

नगर के महिला अस्पताल रोड स्थित एक निजी र्निसंग होम में बुधवार की दोपहर में शहर के जगदीशपुर दलित बस्ती निवासी प्रसूता बबली उम्र 23 साल की आपरेशन करने के बाद इलाज के लिए वाराणसी ले जाते समय मौत हो जाने से परिजनों ने जमकर हंगामा किया। आक्रोशित लोगों ने जगदीशपुर तिराहा से आगे मुख्य सड़क को जाम कर दिया। इससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस बीच सूचना पर पहुंचे सीओ सिटी हितेंद्र कृष्ण व सदर कोतवाल शशिमौलि पांडेय ने किसी तरह मामले को शांत कराया। इसमें आपरेशन के बाद पैदा हुए नवजात की हालत भी खराब हो गई जिससे परिजनों ने उसे वाराणसी में भर्ती कराया है। दलित बस्ती निवासी जितेंद्र की पत्नी बबली को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने रविवार को उसे उक्त र्निसंग होम में भर्ती कराया। इस बीच सामान्य प्रसव नहीं होने पर चिकित्सकों ने उससे आपरेशन की बात बताई। इस दौरान घर वालों के राजी होने पर महिला का आपरेशन कर प्रसव कराया गया। प्रसव के बाद नवजात की हालत खराब होने लगी जिस पर परिजन उसे लेकर वाराणसी चले गए। इधर एक दिन बाद प्रसूता की तबीयत भी बिगड़ने लगी जिस पर बुधवार को परिजन उसे भी लेकर वाराणसी जाने लगे। परिजन उसे र्निसंग होम से बाहर निकाल कर अभी ले जाने की तैयारी कर रही रहे थे कि बबली ने दम तोड़ दिया। इसको लेकर परिजन अन्य लोगों के साथ र्निसंग होम पर पहुंच गए और बवाल करने लगे। इस बीच आक्रोशित लोगों सड़क पर जाम लगा दिया जिससे आवागमन ठप हो गया। इस दौरान परिजन मुआवजे आदि की मांग पर अड़े रहे। इसको लेकर घंटों अफरातफरी की स्थिति रही। बाद में मौके पर पहुंचे सीओ सिटी ने किसी तरह से मामले को शांत कराया।