Thursday , February 9 2023

राजीव प्रताप रूढ़ी ने दिया इस्तीफा,उमा भारती भी हो सकती है बाहर

नई दिल्ली। मोदी सरकार के कैबिनेट में फेरबदल को लेकर इस्तीफों का दौर शुरू हो गया है। केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूढ़ी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वे कौशल विकास मंत्रालय देख रहे थे।
उधर, गंगा सफाई का काम देख रही केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने इस्तीफे की पेशकश की है। उमा ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया है। माना जा रहा है कि कुछ और मंत्री इस्तीफा दे सकते हैं। कई मंत्रियों को इधर-से उधर करना है जबकि कइयों को संगठन में भेजा जाना है।
राजीव प्रताप रूढ़ी इस्तीफे से पहले बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मिले थे।