मंगलवार रात से जारी बारिश की वजह से देहरादून के कई स्कूलों में पानी भर गया. केदारनाथ में डेढ़ फ़ीट तक बर्फ़ पड़ गई है. केदारनाथ के कपाट बंद होने के बाद भी जारी पुनर्निर्माण कार्यों पर इसका सीधा असर पड़ा है और फ़िलहाल सब ठप है. बर्फ़बारी सुबह तक होती रही. फ़ोटोः सुनीत चौधरी उत्तरकाशी के डोडीताल क्षेत्र के पर्यटन गांव अगोड़ा में सीज़न की पहली बर्फबारी हुई है. दयारा-बुग्याल, दरबा टॉप, डोडीताल क्षेत्रों में भी बर्फ़बारी हुई है. यमुनाघाटी के राजगढ़ी के निकट ब्याली गांव में भी बर्फ़बारी हुई है. ब्याली गांव में बर्फबारी का आनंद लेते नौनिहाल. शीतकाल के दौरान यमुना का खरसाली गांव में ही प्रवास करती हैं. बर्फवारी से पारा लुढ़क गया है और हल्की शीत लहर भी महसूस की जा रही है. खरसाली में करीब डेढ़ से दो फ़ीट तक पड़ी है बर्फ. यमुनाघाटी में देर रात से हो रही बारिश और बर्फवारी से गीठ पट्टी के कई गांव अंधेरे में डूब गए हैं. देर रात से ही यमुना के मायके खरसाली समेत समेत दर्जन भर गांव अंधेरे में हैं.