Sunday , February 12 2023

सलमान-संजय की दोस्ती में आई दरार को खाई बनाएगा ये शब्द

fotorcreated144

 संजय दत्त और सलमान खान की दोस्ती को जमाने की नजर इस कदर लगी कि दोनों के बीच कोल्ड वॉर खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. कई महीने पहले ही सलमान-संजय कीदोस्ती में दरार आ गई थी. अक्सर दोनों ही एक-दूसरे को इग्नोर करते नजर आ रहे हैं. लेकिन एक फंक्शन के दौरान संजय ने सलमान के बारे में ऐसा कुछ कह दिया, जिसे सुनकर सलमान का पारा हाई हो सकता है.

संजय ने सलमान को घमंडी कहकर बुलाया. खबरों के मुताबिक, संजय से पूछा गया कि वह सलमान को एक शब्द में क्या कहना चाहेंगे तो संजय ने कहा कि एरोगेंट यानी घमंडी.

सलमान और संजय की दोस्ती सालों पुरानी है. फिल्म ‘साजन’ में दोनों ने साथ काम किया और तभी इनकी दोस्ती हो गई. फिल्म चल मेरे भाई में सलमान और संजय एक-दूसरे के भाई थे. इसके अलावा ‘बिग बॉस’ शो भी दोनों ने साथ होस्ट किया. 

संजय जब जेल से छूट कर आए थे, उसके बाद से ही दोनों के बीच अनबन की खबरें आने लगी थी. संजय के जेल से लौटने के बाद सलमान उनसे मिलने भी नहीं गए.

इसके बाद इनकी दोस्ती में दरार आने की बातें सुर्खियों में आने लगी. हालांकि संजय ने अपने जन्मदिन पर सलमान से झगड़े की बात को खारिज कर दिया था.