पाकिस्तान की जेल में कैद भारतीय नौसेना के अधिकारी कुलभूषण जाधव पर इसी महीने फैसला आ सकता है. इस आशय की रिपोर्ट्स पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने टिप्पणी की. गुरुवार को एक प्रेस वार्ता में कुमार ने कहा कि ‘इस मामले पर फैसला अगले कुछ हफ्तों में आ जाएगा. इस मामले में जिरह हो चुकी है. अंतरराष्ट्रीय अदालत इस पर फैसला सुनाएगी. फिलहाल इसके लिए तारीख का ऐलान होना बाकी है |