नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि वह हुर्रियत को समर्थन के अपने बयान पर कायम हैं। वह इस मुद्दे पर माफी नहीं मांगेंगे। उन्होंने कहा कि रियासत के लोग कश्मीर मसले का स्थायी समाधान चाहते हैं।
नियंत्रण रेखा के इस पार या उस पार रहने वाले लोग मसले का हल निकाले जाने के हक में हैं। कौन चाहता है कि सीमा और एलओसी पर हर वक्त गोलाबारी हो। एलओसी के दोनों पार मारे जाने वाले लोग कश्मीरी हैं और वह समस्या के समाधान के मुद्दे पर एकमत हैं।