Thursday , February 9 2023

जाम और हथियार लेकर डांस करते दिखे विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित

उत्तराखंड में बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पर पार्टी ने कड़ा एक्शन लिया है। बीजेपी ने विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 सालों लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। वीडियो के वायरल होने पर बीजेपी उत्तराखंड प्रभारी श्याम जाजू ने कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को अमर्यादित आचरण करने के आरोप में बीजेपी से निलंबित कर दिया था। वहीं चैंपियन ने हालांकि, पूरे प्रकरण को एक साजिश करार दिया था चैंपियन ने कहा,’यह एक साजिश है, वे लाइसेंसी हथियार हैं और लोड नहीं हैं। मुझे प्रेस ने निशाना बनाया है और वे झूठे आरोप लगा रहे हैं।मैं किसी की ओर इशारा नहीं कर रहा हूं और न ही किसी को धमकी दे रहा हूं। क्या ये मेरा अपराध है? क्या शराब पीना और लाइसेंसी बंदूक रखना अपराध है?’ उन्होंने तर्क दिया।गौरतलब है कि कुंवर प्रणव सिंह का एक वीडियो हाल ही में खासा वायरल हुआ था जिसमें उन्हें बॉलीवुड की धुनों पर नाचते और बंदूक थामते देखा गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा गया था। इस वीडियो में वो हथियार लहराकर बॉलीवुड के एक गाने पर डांस करते नजर आए थे। चैंपियन इस दौरान गिलास में जाम भी पीते नजर आए थे।वीडियो में चैंपियन ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल भी किया था। वायरल वीडियो की जांच होने के साथ-साथ हरिद्वार पुलिस चैंपियन के पास मौजूद हथियारों की भी जांच में जुट गई थी।

करीब दो मिनट के इस वीडियो में प्रणव को रिवॉल्वर और बड़े हथियार लहराते हुए देखा जा सकता है। बता दें कि कुछ समय पहले एक पत्रकार को धमकाने के आरोप में उन्हें पार्टी से निलंबित किया जा चुका है। इसके पहले भी वह अपने कारनामों के चलते सुर्खियों में रहते आए हैं। वीडियो में विधायक के अलावा कुछ और लोग भी हैं जो उनके साथ डांस कर रहे थे।

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस का कहना है कि वह इस मामले की जांच करेगी और यह देखेगी कि वीडियो में जो हथियार लहराए गए हैं उनका विधायक के पास लाइसेंस है कि नहीं।ऐसा पहली बार नहीं है जब चैंपियन अपने आचरण को लेकर सुर्खियों में आए हैं। कुछ समय पहले एक पत्रकार को धमकाते हुए उनका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। इस वीडियो को संज्ञान में लेते हुए बीजेपी ने अनुशासनहीनता के आरोप में उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था।