नोटबंदी से मर रहे हैं लोग, “ट्वीटर राजा” चुप हैं : लालू
December 23, 2016
3 Views
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव नोटबंदी के फैसले के खिलाफ लगातार पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ आक्रामक हमला कर रहे हैं ।
500 और 1000 के पुराने नोट बंद किए जाने के बाद से ही लालू लगातार पीएम पर निशाना साध रहे हैं। गुरुवार को ट्वीट कर एक बार फिर पीएम पर तंज कसा और उन्हें “Twitter राजा” बताया।
लालू ने ट्वीट में लिखा, “देश में 105 लोग मर गए पर “Twitter राजा” ने एको ट्वीट नही किया। माना आपकी गलती से हुआ है
पर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि तो देनी चाहिए। है कि नही”।
2016-12-23