फिल्म इंडस्ट्री के बारे में गोविंदा ने खोले कई कड़वे राज, बताया क्यों नहीं चाहते कोई और बने गोविंदा
December 23, 2016
0 Views
अपने जबरदस्त डांस और एक्टिंग से लाखों को लोगों को दिवाना बनाने वाले एक्टर गोविंदा फिर से फिल्मी परदे पर वापसी कर रहे हैं। लेकिन वापसी से पहले ही उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री और करण जौहर को लेकर कुछ ऐसी बातें बोल दी हैं जो वाकई हैरान करने वाली हैं।
इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में गोविंदा ने फिल्म इंडस्ट्री के कड़वे सच को उजागर करते हुए कहा,’ करण जौहर ने मुझे कभी भी अपने शो ‘कॉफी विद करण’ पर नहीं बुलाया। अगर आप देखें तो उन्होंने शो पर कॉमेडियन, गायक, बाकी एक्टरों और नए कलाकारों सहित सभी को बुलाया। एक वक्त आता है जब आप सोचते हैं कि अगर इस हीरो को एक्टर की कैटेगरी से बाहर करना है तो तरह तरह के हथकंडे अपनाए जाएं। इसके लिए आप कोई अवॉर्ड शो शुरु कर देते हो या फिर कॉफी शो शुरु कर देते हो जिसमें गोविंदा ना हो। ऐसी पार्टियां करो जिनमें गोविंदा ना आए। मेरे साथ ऐसा कई बार हुआ है और इसलिए नहीं चाहते कि कोई और कलाकार गोविंदा बने। जो मुश्किल वक्त मैंने और अमित जी (अमिताभ बच्चन) ने देखा है वो उसे झेलना सभी के बस की बात नहीं।’
इस बारे में जब गोविंदा से पूछा गया कि क्या उनके साथ ऐसा इसलिए हुआ कि वो किसी कैंप का हिस्सा नहीं थे ?, इस पर गोविंदा ने कहा, ‘ ये अच्छे भले पढे लिखे लड़के हैं और अपने साथ एक वर्ग और कैंप लेकर आए हैं। अगर आप अवॉर्ड फंक्शन देखें तो उनमें अगर एक कैंप का शख्स अवॉर्ड दे रहा होता है तो दूसरे कैंप का शख्स वो अवॉर्ड ले रहा होता है तो यानि कैंप इंडस्ट्री में काफी अहम हिस्सा बन गए हैं और कहीं ना कहीं आप भी एक वक्त पर उसमें शामिल हो जाते हैं। लेकिन मैं बुराई में भी उनकी तारीफ करुंगा। उन्हें लगा होगा कि गोविंदा हमारी क्लास का आदमी नहीं है, हमारी तरह पढा लिखा नहीं है तो इससे दूरी बनाकर रखनी चाहिए।’
‘इनकी बड़ी मिली भगत है। मुझे कोई गिला शिकवा नहीं है। मुझे ना तो बड़े डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के साथ काम करने का मौका मिला और ना ही अच्छे गाने मिले।’
गोविंदा के इस खुलासे लग रहा है कि इंडस्ट्री ने उनके साथ जो किया उससे उनके अंदर काफी दुख और रोष है। लेकिन वो इससे टूटे नहीं हैं और फिर से धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। जल्द ही उनकी फिल्म ‘आ गया हीरो’ रिलीज होने वाली है जिसका हाल ही में फर्स्ट लुक लॉन्च किया गया।
2016-12-23