बलिया-बैरिया मार्ग क्षतिग्रस्त कोई सुधि लेने वाला नही
December 24, 20164 Views
बलिया-बैरिया नेशनल हाइवे मार्ग की दशा
बलिया । बलिया -बैरिया मार्ग दया छपारा तक गढ़ो में तब्दील हो गई है । इसी मार्ग से भाजपा सांसद भरत सिंह अपने गांव आते -जाते है उसके बाद भी सड़क टूटी है ।समय रहते इस व्यस्तम मार्ग को रिपेयर नही कराया गया तो सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाएगी जिसको नए सिरे से बनाना पड़ेगा । जिससे लागत बढ़ेगी ही सड़क और ऊची हो जाएगी । राहगीरों का कहना है कि आए दिन सड़क पर गढ़ो के चलते लोग दुर्घटना के शिकार होते है ।