Sunday , February 19 2023

बलिया: जननायक चंद्रशेखर विश्‍वविद्यालय के प्रथम दिक्षांत समारोह की तैयारिया पूरी, कार्यक्रम 12 दिसंबर को

Image result for jannayak chandrashekhar vishwavidyalaya ballia

 

बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्‍वविद्यालय की प्रथम दिक्षांत समारोह की भव्‍य तैयारिया लगभग पूरी हो गयी है। इस कार्यक्रम को भव्‍य बनाने के लिए विश्‍वविद्यालय के कुलपति योगेंद्र सिंह दिन-रात कड़ी मेहनत कर रहें है। हर चीज को स्‍वयं समझ रहें है और अंतिम आदेश भी दे रहें है। कुलपति के लगन और मेहनत को देखकर पूरे पूर्वांचल में चर्चा है कि यह दिक्षांत समारोह न होकर कुलपति जी का कोई व्‍यक्ति कार्यक्रम हो। दिक्षांत समारोह के संदर्भ में कुलपति प्रो. योगेंद्र सिंह ने  बताया कि 12 दिसंबर को राज्‍यपाल आनंदी बेन पटेल दिन में 11 बजे अपने हेलिकाप्‍टर से पहुंचेगी, स्‍वागत के बाद वह सीधे कार्यक्रम स्‍थल कलेक्‍ट्रेट के बहुदेशीय हाल में शिरकत करेगी। दिक्षांत समारोह के मुख्‍य अतिथि प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह, कुलपति ललित नारायण मिथला विश्‍वविद्यालय दरभंगा बिहार और अध्‍यक्षता राज्‍यपाल आनंदी बेन पटेल करेगी। उन्‍होने बताया कि इस दिक्षांत समारोह में 27 छात्र-छात्राओं को गोल्‍ड मेडल और 4035 स्‍नातकोत्‍तर विद्यार्थियों को डिग्री व उपाधि प्रदान की जायेगी। कार्यक्रम में तैयारियो में लगें डा. सानंद सिंह एसोसिएट प्रो. सतीश चंद्र पीजी कालेज ने बताया कि जननायक चंद्रशेखर विश्‍वविद्यालय से संबंद्ध सभी विश्‍वविद्यालयो को प्राचाय्र, शिक्षकगण व होनहार विद्यार्थियो को आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए हम लोग हर संभव प्रयास कर रहें है।