Sunday , February 19 2023

अयोध्या में टला बड़ा हादसा, हाईवे पर पलटा LPG गैस टैंकर-लीकेज सेे छह घंटे रूट डायवर्टAyodhya News

Image result for LPG TANKER ACCIDENT IMAGES"

 

 

अयोध्या, जेएनएन। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में गुरुवार देर रात बड़ा हादसा होते-होते टल गया। हाईवे पर एलपीजी गैस टैंकर पलट गया। इसके पलटते ही गैस लीकेज होने लगी। सूचना मिलते ही आननफानन में पुलिस मौके पर पहुंची। प्रशासन को लगभग छह घंटे हाईवे बंद कराना पड़ा। जिसके चलते छह घंटे रूट डायवर्ट कर वाहनों को निकाला गया। बताया जा रहा है कि गैस टैंकर गोरखपुर जा रहा था।

बता दें, कोतवाली नगर के साईं दाता कुटिया के पास हाईवे पर हिंदुस्तान पेट्रोलियम का गैस टैंकर पलट गया। गैस लीकेज बंद होने के बाद हाईवे खोला गया।