बलिया। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल की गणित का पेपर आउट होने की खबर है. मामले में यूपी एसटीएफ ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आज सुबह होने वाले गणित के पेपर का हल प्रश्नपत्र कल देर रात बरामद हुआ था. एसटीएफ ने तीनों आरोपियों को हल प्रश्नपत्र के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल से हाईस्कूल गणित का हल प्रश्न पत्र बरामद हुआ है. पता चला कि व्हाट्सएप चैट में 24 फरवरी की रात 10.24 बजे ये हल प्रश्नपत्र उन्हें मिला. हाईस्कूल गणित की परीक्षा दिनांक 25 फरवरी को प्रथम पाली में हुई है। गिरफ्तार आरोपियों में एक अजय यादव बलिया के शिवजी इंटर कॉलेज का टीचर है. वहीं रजनीश यादव शिवजी इंटर कॉलेज में कक्षा 12वीं का छात्र है, जबकि राकेश इसी कॉलेज का पूर्व छात्र बताया जा रहा है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ की छापेमारी जारी है।
सम्बंधित समाचार
केडीए ने दो साल बाद लौटाया मूलधन, 10 लाख ब्याज भी देने का आदेश
September 23, 2022