Thursday , February 9 2023

सौरव गांगुली ने एक बार फिर दिखाया बड़ा दिल, 20 हजार लोगों के भोजन का किया इतंजाम

CAA: बेटी ने किया विरोध तो गांगुली ने ...

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एक बार फिर से जरूरतमंदों की मदद करने के लिए आगे आए हैं। कोरोना वायरस के लिए लागू किए गए लॉकडाउन की वजह से सैकड़ों-हजारों लोग दो वक्त का खाना खाने के लिए मजबूर हैं। ऐसे में सौरव गांगुली ने 20 हजार लोगों के भोजन का इंतजाम करने का फैसला किया है। इससे पहले भी दादा जरूरतमंद लोगों की मदद कर चुके हैं।

बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस्कॉन के कोलकाता केंद्र की मदद करके करीब 20000 लोगों के भोजन के इंतजाम करने में मदद की है। मास्क और दस्ताने पहनकर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने इस्कॉन में मदद का वादा किया और कुछ लोगों को अपने हाथों से राशन उपलब्ध कराया। इस बारे में इस्कॉन कोलकाता के प्रवक्ता और उपाध्यक्ष राधारमन दास ने कहा है कि यहां हम लोग जरूरतमंदों को खाना खिला रहे हैं।