Thursday , February 9 2023

‘एकता के महाप्रकाश’ से मिटेगा कोरोना का अंधेरा, काशी ने दिया यह संदेश

Diya Stock Photos - Download 7,368 Royalty Free Photos

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर कोरोना वायरस से निजात पाने के लिए वाराणसी शहर से लेकर गांवों व कस्बों में जैसे ही घड़ी की टिक-टिक ने रात के नौ बजे का इशारा किया, लाइटें बंद हो गईं और दीपों की रोशनी से हर घर रोशन नजर आया।

घरों से सभी जाति-धर्म के लोगों ने मिट्टी के दीये, मोमबत्ती जलाकर, आकाशदीप, शंखनाद, थाली बजाकर, हर-हर महादेव का उद्घोष किया। इलाके में काशी के लंका, ससिगरा, चौबेपुर, डुबकियां, उमरहां, कैथी, राजवारी, चंद्रावती, मुनारी आदि कई कस्बों में पर्व जैसा माहौल दिखा। सबसे बड़ी बात यह रही कि हिंदू, मुस्लिम सभी ने भारत मां की रक्षा के लिए एकता की मिसाल पेश की।