Tuesday , January 31 2023

बिहार में ओला कैब से हो रही थी शराब की होम डिलीवरी

बिहार में शराबबंदी है लेकिन नए साल के जश्न मनाने के लिए ओला कैब से शराब liquor-660_112512085407की होम डिलीवरी की जा रही थी। पटना पुलिस ने रविवार को ऐसे ही एक मामले का भंडाफोड़ किया है। जो पटना की सड़कों पर दौड़ रहीं ओला कैब्स का इस्तेमाल शराब की होम डिलीवरी करने में कर रहे थे। पुलिस ने चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। 
 
पुलिस के मुताबिक, ये गिरोह बंगाल से शराब मंगवाकर लोगों के घरों में ओला कैब्स से सप्लाई करते थे। पुलिस ने 40 बोतल विदेशी शराब और दो ओला कैब जब्त की हैं।

पूछताछ के दौरान इन शराब तस्करों ने खुलासा किया कि नए साल के जश्न को रंगीन बनाने के लिए यह गिरोह पश्चिम बंगाल से विदेशी शराब पटना में सप्लाई करने के लिए लेकर आए थे।

पटना एसएसपी मनु महाराज ने कहा, गिरफ्तार चारों शराब तस्करों ने बताया है कि यह लोग नए साल को ध्यान में रखकर बंगाल से शराब की बोतलें बिहार लेकर आए थे। ओला कैब के जरिए शराब की बोतलों को लोगों के घरों तक पहुंचाते।