Tuesday , February 7 2023

24 घण्टे का Lucknow Coronavirus News Update : लैब असिस्टेंट मिला कोरोना पॉजिटिव, अब लखनऊ में 182 केस; रायबरेली में 8 नए संक्रमित


Lucknow Coronavirus News Update : कोरोना  धीरे-धीरे उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को पूरी तरह अपनी आगोस में ले रहा है। आज (बुधवार) लखनऊ के बख्शी तालाब इलाके में स्थित सारामऊ केे एक अस्पताल में तैनात लैब असिस्टेंट कोरोना संक्रमित पाया गया है। युवक सीतापुर के सिधौली तहसील क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है। केजीएमयू की जांच के सीएमओ कार्यालय के मुताबिक, जांच रिपोर्ट में चार आये पॉजिटिव में से तीन रिपीट टेस्ट के शामिल हैं। इस तरह एक ही नया मरीज सारामऊ  केे एक अस्पताल में तैनात लैब असिस्टेंट कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। बता दें, बीते दिन यानी मंगलवार को दो मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई थी। इस तरह शहर में अब मरीजों का आंकड़ा 182 पर पहुंच चुका है, जबकि 11 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक मौत भी हो चुकी है।

लैब असिस्टेंट मिला कोरोना पॉजिटिव

सीतापुर के सिधौली तहसील निवासी कोरोना पॉजिटिव वर्तमान में लैब टेक्नीशियन अपने गांव आया हुआ था। रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद डीएम, एसपी व स्वास्थ विभाग के अधिकारी उसके गांव पहुंच गए हैं। संक्रमित युवक को खैराबाद सीएससी के लेवल 1 वार्ड में भर्ती कराने की के लिए लाया जा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ राकेश वर्मा ने बताया कि उन्हें बुधवार करीब 12 बजे उच्चाधिकारियों के माध्यम से क्षेत्र में रहने वाले युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिली थी। खैराबाद अस्पताल में युवक को लाने की तैयारी हो रही है।