Tuesday , January 31 2023

कैरी फिशर को पड़ा दिल का दौरा, अस्पताल में एडमिट

फिल्म ‘स्टार वार्स’ की अभिनेत्री कैरी फिशर को शुक्रवार को एक विमान में यात्रा के दौरान दिल का दौरा carrie_fisher-1पड़ गया। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है।


खबरों के मुताबिक, ‘स्टार वार्स’ में लिया का किरदार निभाने वाली फिशर (60) अपनी नई किताब के प्रचार के सिलसिले में लंदन से लॉस एंजेलिस जा रही थीं, विमान उतरने के निर्धारित समय के 15 मिनट पहले अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ गया।

उन्हें विमान में आपात चिकित्सा मुहैया कराई गई। विमान के उतरते ही उन्हें यूसीएलए मेडिका सेंटर ले जाया गया।

 अभिनेत्री के भाई टोड ने बताया कि लॉस एंजेलिस में उन्हें गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया है। उन्होंने लोगों से अपनी बहन के लिए प्रार्थना करने को कहा।