Thursday , February 9 2023

बाँसडीह

बलिया। भूमाफिया सन्तोष,अनिल,अशोक और मुन्ना ने विनोद की मेन चौराहे की दुकान के किराएदार को मैनेज करके निकाला ,उसके बाद ताला तोड़ा कर वे लोग कब्जा किए यह कहना है चौकी इंचार्ज कालीचरण तिवारी का।
ज्ञात हो 3 दिन पहले पुलिस के नाक के नीचे मेन चौराहा पर एक दुकान के किराएदारों को दो दर्जन लोगों के साथ सन्तोष,अशोक,अनिल और मुन्ना आए फल की टोकरियों को सड़क पर फेंक दिए और भय दीीखाकर  भगाकर जो ताला टूटा नही उसे आरी से काटे जिसका निशान ताले पर मौजूद है।
उसके बाद भी चौकी इंचार्ज सन्तोष की बचाव में लगे है।पीड़ित इसकी शिकायत फरवरी से पुलिस प्रशासन से कर रहा है।जिसका आइजीआरएस की कापी नीचे है—-