Tuesday , January 31 2023

जौनपुर में कोहरे के कारण हुए दो हादसों में दो की मौत,18 घायल

घने कोहरे के चलते सोमवार को जौनपुर जिले में अलग अलग हुए हादसों में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई और 18 लोग घायल हो गए। घायलों को  अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। दोनों के शव कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  road-accident_1482762174
 
मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के निजामुद्दीनपुर निवासी शिवनवल दुबे (70) बाइक की बाइक  सीहीपुर में  ट्रक की चपेट में गई। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

वहीं केराकत कोतवाली क्षेत्र के भोगीपट्टी गांव निवासी करन (20) पुत्र कन्हैया अपनी बहन संध्या (4) और रिश्तेदार विजईपुर निवासी प्रवेश कुमार (22) के साथ बाइक से जौनपुर जिला अस्पताल जा रहे थे।  तभी बाइक ट्रक की चपेट में आ गई। तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां बाइक चला रहे प्रवेश को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। करन की हालत गंभीर देख वाराणसी रेफर कर दिया।

 उधर हादसे के बाद ट्रक समेत चालक फरार हो गया। खुटहन से सवारी लेकर  जा रहा आटो रिक्शा  दौलतपुर गांव के पास ट्रक से टकराकर पलट गया। उसमें सवार चार लोग घायल हो गए।  

जौनपुर-आजमगढ़ रोड पर गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के विथार गांव के पास सिविल लाइन डिपो की बस ट्रक से टकरा गई।

जिसमें बस चालक इलाहाबाद के दारागंज निवासी दीपचंद भारती, ट्रक चालक जयप्रकाश विश्वकर्मा, निवासी फरहदा रायपुर रीवा मध्यप्रदेश और खलासी शैलेंद्र  सिंह निवासी सगरा रीवां घायल हो गए। बस में 19 यात्री सवार थे। जिसमें से आठ यात्रियों को भी चोट आई है।