नई दिल्ली। अगर आप जियो इस्तेमाल करते हैं तो ये ख़बर आपको झटका दे सकती है। रिलायंस जियो की तरफ से आगामी 31 मार्च तक दी जा रही मुफ़्त कालिंग और इंटरनेट की सुविधाएं नियत तारीख़ से पहले ही बंद हो सकती हैं।
जियो को चुनौती
देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने कंपनी के मामले में भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के फैसले के खिलाफ दूरसंचार विवाद न्यायाधिकरण (टीडीसैट) में चुनौती दी है। नए साल के दूसरे सप्ताह तक इस मामले पर कोई भी फैसला आ सकता है।
इसी साल 5 सितम्बर को रिलायंस ज़ियो लांच किया गया था। उस समय 31 दिसंबर तक मुफ्त कॉलिंग व इंटरनेट सुविधा देने की घोषणा की गई थी।
बाद में कंपनी की तरफ से ‘न्यू ईयर पैकेज’ के नाम से इस स्कीम को नए साल की 31 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया गया था ।