Thursday , January 26 2023

नोटबन्दी के बाद बसपा के खाते में जमा धन टिकट बटवारे का : स्वामी प्रसाद मौर्या

swami-prasad-maurya_147060726782_325x170_080816034013
नोट की हवस ने चलते मायावती ने बाबा साहब के अरमानो पर पानी फेरा

लखनऊ (एलएनटी)। बहुजन समाज पार्टी के एक खाते में नोटबंदी के बाद भी 104.36 करोड़ रुपये जमा करने के मामले में पार्टी की मुखिया मायावती की सफाई पर भारतीय जनता पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने करारा प्रहार किया है। कभी मायावती ने खास सिपहसलार स्वामी प्रसाद मौर्य ने उनको पैसे की हवस में अंधी हो की महिला बताया है।

स्वामी प्रसाद मौर्या ने आज लखनऊ में मायावती पर करारा हमला बोला है। मौर्य ने कहा कि पैसे की हवस में अंधी हो चुकी मायावती ने बाबा साहेब के मिशन को भी बेच डाला है। मायावती ने स सिर्फ बाबा साहेब के मिशन को ही बेचा है अपितु उनके सपने को भी तोड़ दिया है।
उन्होंने कहा कि बसपा केवल सीटें नीलाम करने का काम करती है और पार्टी में लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या की जाती है। उन्होंने भाजपा की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां परिवारवाद नाम जैसी कोई बात नहीं है। मौर्य ने विधानसभा चुनाव 2017 में भाजपा के तीन सौ से अधिक सीटें जीतकर सरकार बनाने का भी दावा किया।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि नोटबंदी के कारण् बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती का दिमागी सन्तुलन बिगड़ गया है।