Thursday , February 9 2023

मन्नु तिवारी सहित 100 लोगों पर मुकदमा दर्ज

देवरिया। फाइनेंस कंपनियों के खिलाफ शहर में शक्ति प्रदर्शन करने वाली महिला नेता मन्नु तिवारी पर कोतवाली पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। 
jail-shimla_1482245225-1
परशुराम चौक पर हुए बवाल में 100 लोगों को आरोपी बनाया गया है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। परशुराम चौक पर स्थित मार्गदर्शन फाइनेंस कंपनी की शाखा प्रबंधक इंदू कुशवाहा ने कोतवाली में तहरीर देकर कहा है कि महिला एकता शक्ति की अध्यक्ष मन्नु तिवारी सहित सौ अज्ञात लोगों ने कार्यालय में तोड़फोड़ की। बाहर खड़ी बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया। कार्यालय के बोर्ड सहित अन्य सामानों को फेंक दिया।

इससे कंपनी को काफी नुकसान हुआ। तहरीर के आधार पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ बलवा, कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ सहित कई धाराओं में केस पंजीकृत किया है। महिला नेता मन्नु तिवारी ने कहा कि करीब महिलाओं के हक की आवाज उठाती रहूंगी। कंपनी के कर्मचारी पहले ही कार्यालय बंद कर भाग गए थे।

तोड़फोड़ की बात गलत है। पुलिस ने शाखा प्रबंधक को प्रभाव में लेकर मुकदमा दर्ज कराया है। हक की लड़ाई जारी रहेगी। प्रभारी कोतवाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है।