Thursday , February 2 2023

ट्रेन की चपेट में आने से किशोर की मौत

देवरिया। ट्रेन की चपेट में आने से किशोर की मौत हो गई। हादसा सोमवार की शाम बभनी रेल लाइन के पास हुआ। कंट्रोल रूम की पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस की पड़ताल में प्रत्यक्षदर्शियों ने आत्महत्या की बात कहीं है। बताया जाता है कि किशोर किसी बात से नाराज होकर घर से निकला था।
 the-train-arrives-at-the-railway-station-in-fatehpur-headlight-lighting_1481655854
हालांकि परिवार के लोग कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं। खुखुंदू प्रतिनिधि के अनुसार, बतरौली गांव निवासी कमलेश पांडेय को छोटा बेटा शिवम शहर के अग्रसेन इंटर कॉलेज में 12वीं का छात्र था। शिवम सोमवार को पढ़ने नहीं गया था। बताया जाता है कि घर पर कुछ बात हो गई। नाराज होकर वह घर से निकल गया। देर शाम उसकी लाश कोतवाली, बभनी रेल लाइन पर मिली। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना  कंट्रोल रूम को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटना की वजह साफ नहीं हो सकी है। तीन भाइयों में शिवम छोटा था। भाई गोल्डन, गोलू और रंजना, मां सुनीता देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। जीआरपी पुलिस ने कहा कि हादसे की सूचना मिली है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर नहीं मिली है। मामले की जानकारी जुटाई जा रही है।