Thursday , February 9 2023

Security Guard Job: पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवा पहुंचे सिक्युरिटी गार्ड बनने

Security Guard Job: दमोह में सिक्युरिटी गार्ड की भर्ती में ऐसे युवा भी पहुंचे जो पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे हैं।

 Security Guard Job। सिंगरौली जिले की एक सुरक्षा एजेंसी के द्वारा दमोह जिले के सातों ब्लॉक में सुरक्षा गार्ड की नियुक्ति को लेकर शिविर लगाया जा रहा है। इसलिए जिले के विभिन्न ब्लाकों में शिविर लगाया जा चुका है आज इस भर्ती शिविर को दमोह जनपद कार्यालय में लगाया गया जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं की भीड़ पहुंची। हर युवा अपने आप को सिक्योरिटी गार्ड के पोस्ट के लिए बेहतर बता रहा था। कंपनी के अधिकारियों के द्वारा सुरक्षा गार्ड की नियुक्ति के संबंध में युवाओं को जानकारी दी गई व उनके संबंधित दस्तावेज जांचे गए। इस पद के लिए 10 वीं पास होना, 21 वर्ष की उम्र होना, 56 किलो वजन होना और हाइट 168 सेंटीमीटर होना अनिवार्य है। इस भर्ती में ऐसे भी युवा पहुंचे जो पुलिस के लिए तैयारी कर रहे हैं, लेकिन शासन के द्वारा पुलिस विभाग में पद न निकालने के चलते युवा सुरक्षा गार्ड बनने ही पहुंच गए।