Thursday , February 9 2023

Raipur News : भिलाई में ट्रेन से कटा युवक, सिर गायब, पहचान करना हुआ मुश्किल

Raipur News: मृतक के दाहिने हाथ में दो कड़े थे और बाएं हाथ में खालसा का चिह्न है। इससे उसके सिख होने का अनुमान है।

रायपुर। Raipur News : भिलाई में शनिवार की रात को तीनदर्शन मंदिर के सामने रेलवे ट्रेक पर एक युवक की लाश मिली। लाश पूरी तरह से क्षत-विक्षत हो चुकी थी। सिर भी गायब था। इस कारण से अब तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। भट्ठी पुलिस ने शव को शवगृह भिजवाया है और प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक, मृतक की उम्र 30 से 32 साल के बीच हो हो सकती है। शनिवार की रात करीब 11 बजे शव के रेलवे ट्रैक पर पड़े होने की जानकारी मिली थी। पटरी पार कर कैंप क्षेत्र की ओर आ रहे कुछ लोगों ने शव को देखने के बाद पुलिस को फोन पर जानकारी दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की तो करीब 100 मीटर की दूरी तक मृतक के शरीर के टुकड़े बिखरे मिले। उसके हाथ और पैर भी कटकर अलग हो चुके थे। पास से कोई दस्तावेज या मोबाइल आदि भी नहीं मिला था। हालांकि, कुछ चीजों से मृतक के सिख होने का अनुमान लगाया जा रहा है। उसके दाहिने हाथ में दो कड़े मिले हैं|

वहीं बाएं हाथ में खालसा का चिह्न और बांह पर शेर का टैटू बना हुआ है। उसका सिर आस-पास में काफी दूर तक नहीं मिला। आशंका जताई जा रही है कि मृतक का सिर ट्रेन में फंसकर आगे चला गया होगा। अभी तक यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है कि मृतक ने आत्महत्या की है या वह किसी हादसे का शिकार हुआ है। भट्ठी पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।