कोहली को गुस्सा दिलाना चाहते थे, खुद ही तिलमिला गए
December 28, 2016
2 Views
2016 का साल जहां कोहली के करियर के लिए सुनहरा सफर रहा है, तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए यह साल किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। ऑस्ट्रेलिया टेस्ट और बनडे, दोनों ही में बुरी तरह हारी। घर हो या बाहर, उसका प्रदर्शन फीका ही रहा।
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को इस साल फरवरी में भारत के खिलाफ सीरीज खेलनी है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ हाल ही में कोहली को गुस्सा दिलाने के बयान को लेकर विवादों में आए थे। मगर वो एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं।
स्मिथ इस बार अपने बोर्ड से ही खफा है। साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया को काफी क्रिकेट खेलनी है। स्मिथ लगातार सीरीज के चलते होने वाली थकान और चोट की संभावनाओं को लेकर काफी चिंतित हैं। 2017 में ऑस्ट्रेलियाई टीम का कार्यक्रम काफी व्यस्त रहने वाला है।
स्मिथ इस बार अपने बोर्ड से ही खफा है। साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया को काफी क्रिकेट खेलनी है। स्मिथ लगातार सीरीज के चलते होने वाली थकान और चोट की संभावनाओं को लेकर काफी चिंतित हैं। 2017 में ऑस्ट्रेलियाई टीम का कार्यक्रम काफी व्यस्त रहने वाला है।
ऑस्ट्रेलिया जहां श्रीलंका के खिलाफ सीरीज जहां अपने घर में खेलेगा, तो वहीं उसे भारत का दौरा भी करना है। स्मिथ के हालिया बयान उनकी बौखलाहट साफ दर्शाते हैं। वैसे भी ऑस्ट्रेलिया ने साल 2004-05 के बाद भारत में कोई सीरीज नहीं जीती है।
2016-12-28