Thursday , February 9 2023

बिहार में अब उच्च न्यायिक सेवा में भी 50 फीसदी आरक्षण

बिहार की नीतीश सरकार ने राज्य की न्यायिक सेवा में बड़ा सामाजिक बदलाव किया है। मंगलवार की शाम कैबिनेट की हुई बैठक में राज्य में उच्च न्यायिक सेवा के लिए 50 फीसदी आरक्षण का रास्ता साफ हो गया।
 nitish-kumar_1462784845
कैबिनेट की मुहर के बाद अब निम्न न्यायिक सेवा की तरह ही उच्च न्यायिक सेवा में भी अभियर्थियों को 50 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। इसकी मांग पिछले कई वर्षों से चल रही थी, जिस पर मंगलवार को मुहर लग गई। 

कैबिनेट की बैठक में एक अन्य फैसले के तहत अब बिहार के शहीद जवानों के परिवार वालों को सहायता राशि के रूप में पांच लाख रुपये की जगह 11 लाख रुपये दिया जाएगा। साथ ही उनका अंतिम संस्कार सैनिक सम्मान के साथ करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है।