Sunday , February 19 2023

अफगानियों से पूछताछ में खुलेंगे अहम राज, जेल से रिमांड पर ले जाएगी पुलिस, पाकिस्तान के मिले कनेक्शन

कटिहार पुलिस अफगानी नागरिकों को शुक्रवार को 48 घंटे रिमांड पर लेकर और पूछताछ करेगी। सुरक्षा एजेंसी और कटिहार पुलिस इस बात की जांच करेगी कि इन सबका एक सहयोगी कहां फरार हो गया और अब तक कहां पर छिपा हुआ है। कोसी, मिथिलांचल और सीमांचल के इलाके में इन लोगों का मास्टरमाइंड कौन है। 

फरार मकान मालिक मोनाजिर आलम और एक अफगानी नागरिक का सुराग पुलिस को अब तक क्यों नहीं चल पा रहा है। जबकि अफगानी नागरिक की गिरफ्तारी के लिए अलर्ट जारी किया गया है। पुलिस को इस मामले को लेकर ध्यान देने के अलावा सार्वजनिक जगहों पर तलाशी लेने का भी दिशा निर्देश दिए गए हैं। लेकिन इसके बावजूद भी अफगानी नागरिक और मकान मालिक का कोई सुराग नहीं चल पा रहा है । खुफिया विभाग को भी कोई जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है कि आखरी अफगानी नागरिक कहां शरण लिये हुए है। अफगान नागरिकों को रिमांड पर लेने के बाद इनके किशनगंज, गुवाहाटी और पाकिस्तान कनेक्शन की भी जांच पड़ताल की जाएगी। फिलहाल केंद्रीय कारा में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

केंद्रीय कारा उपाधीक्षक मृत्युंजय कुमार ने बताया कि पांचों अफगानी नागरिक को 48 घंटे रिमांड के लिए पत्र प्राप्त हुआ है। कागजी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। फिलहाल सभी अफगानी नागरिकों को अलग-अलग सेल में रखा गया है और 24 घंटे निगरानी भी की जा रही है।

फंडिंग का मास्टरमाइंड की तलाश
गुरुवार को कटिहार के चौधरी मोहल्ला में जहां पर अफगानी नागरिक रहते थे वहां मजिस्ट्रेट की निगरानी में सर्च करवाया गया। इसमें एक ट्रंक से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुए हैं।  इस मामले में कटिहार पुलिस को फंडिंग को लेकर कई दस्तावेज भी प्राप्त हुए हैं। उसकी तलाश में पुलिस की टीम सुरक्षा एजेंसी के सदस्य जुटी हुई है। बताया जाता है कि अफगानी नागरिकों का मास्टरमाइंड गुवाहाटी में रहकर इस इलाके में स्लीपर सेल के सदस्यों की मॉनिटरिंग करने का काम पिछले कई सालों से कर रहा है। जांच एजेंसियां के हाथ ऐसे सबूत हाथ लगे हैं।

कटिहार पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि शुक्रवार को मजिस्ट्रेट की निगरानी में अफगानी नागरिकों के मकान को सील किया गया है। उनके ट्रंक से कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुए हैं और फंडिंग का भी मामला सामने आया है।  उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर गहन जांच-पड़ताल की जा रही है। उनके कनेक्शन में और कौन लोग हैं और उनका तार कहां तक जुड़ा हुआ है इस मामले को लेकर लगातार तफ्तीश की जा रही है।