Thursday , February 9 2023

नोटबंदी पर वित्त मंत्री ने किया बड़ा ऐलान, पढ़कर उछल पड़ेंगे

modi-jaitley-l1नोटबंदी की मार झेल रही जनता के लिए अच्छी खबर है। सरकार ने आज आपके लिए बड़ा ऐलान किया है।सरकार के इस ऐलान के बाद आपको बैंक या ATM की लाइन में लगने की दिक्कत नहीं होगी। गुरुवार को वित्त राज्यमंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा है कि सरकार बैंक से नकद निकासी की लिमिट खत्म करेगी। बाजार में नए नोट उचित मात्रा में पहुंचने के बाद बैंक से निकासी की सीमा खत्म कर दी जाएगी। 

अर्जुन मेघवाल ने कहा कि नोटबंदी के 50 दिन के बाद अब शहरों में हालात सामान्य होने लगे हैं।  ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को परेशानी हो रही है, जिसके लिए सरकार कोशिश कर रही है। लगातार नई करेंसी के साथ पकड़े जाने वाले लोगों पर कार्रवाई पर बोलते हुए मेघवाल ने कहा कि चाहे गड़बड़ी करने वाला कोई बैंक का अधिकारी हो या फिर कोई और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में तंत्र को मजबूत करने के लिए डाकघरों को बैंक बनाया जा रहा है और अन्य संसाधनों का भी उपयोग किया जाएगा।