Tuesday , January 31 2023

बसपा के नंबर दो नेता की सड़क हादसे में हुई मौत, पार्टी में कोहरम

img_20161229120254बसपा के अच्छे दिन नहीं चल रहे हैं। पहले तो ED की कार्रवाई और अब एक बड़े नेता की मौत। दोनों घटनाओं ने पार्टी को हिलाकर रख दिया है।कानपुर में पार्टी के नबंर दो नेता की इलाज के दौरान कानपुर में मौत हो गई। जब शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया। उनका पांचाल घाट पर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया । अमृतपुर थाने के रतनपुर पमारान गांव निवासी पवन दुबे 23 दिसंबर को घर से बाइक पर सवार होकर हरिहरपुर गांव में दावत में शामिल होने के लिए गए थे । वहां से देर शाम को जब वह अपने साथी फूलसिंह निवासी गंगागंज के साथ घर लौट रहे थे कि तभी बदायूं रोड पर आईटीआई के पास वाहन ने टक्कर मार दी । इसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए । दोनों को इलाज के लोहिया अस्पताल लाया गया। हालत गंभीर होने के कारण परिजन दोनों को इलाज के लिए कानपुर लेकर चले गए। कानपुर में इलाज के दौरान मंगलवार को बसपा नेता पवन दुबे की मौत हो गई। देर शाम जब शव घर आया तो ऐसे में परिवार में कोहराम मच गया ।