Thursday , February 9 2023

Corona Vaccine: पटना में हफ्ते में चार दिन ही लगेगा टीका, तीन फेज में होगा टीकाकरण, टीका देने के बाद एप पर अपलोड होगी सूचना

राजधानी पटना में सप्ताह में चार दिन ही कोरोना वैक्सीन का टीका लगेगा। बुधवार, शुक्रवार और रविवार को टीकाकरण नहीं होगा। शेष चार दिन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को टीका लगाया जाएगा। 

पहले दिन यानी शनिवार को जिले में 11 बजे से 5 बजे तक तथा बाकी दिन सुबह के 9 बजे से 5 बजे तक टीकाकरण होगा। प्रत्येक दिन टीकाकरण में एंबुलेंस ड्राइवर, सफाई कर्मी, गार्ड, नर्स के साथ-साथ डॉक्टरों को भी टीका दिया जाएगा। कोरोना टीका लेने के लिए अपने साथ आधार कार्ड लाना जरूरी है। वैक्सीनेशन सेंटर पर सूची से नाम का मिलान कर टीकाकरण किया जाएगा। इसके बाद आधे घंटे तक  मॉनिटरिंग भी की जाएगी ताकिकिसी तरह का दुष्प्रभाव होने पर त्वरित उपचार किया जा सके।

इन्हें नहीं लगायी जाएगी वैक्सीन
कोविड-19 वैक्सीन 18 साल से अधिक उम्र वालों को लगाया जाना है। हालांकि पहले चरण में वैक्सीन आम आदमी के लिए उपलब्ध नहीं है। पहले चरण में हेल्थ केयर वर्कर को टीका लगेगा। उसके बाद फ्रंटलाइन वर्कर को लगेगा। गर्भवती महिलाएं और एलर्जी वालों को वैक्सीन नहीं लगायी जाएगी। जिन स्वास्थ्य कर्मियों को एलर्जी है उन्हें वैक्सीन का डोज नहीं दिया जाएगा। 

इन अस्पतालों में लगेगी वैक्सीन
पीएमसीएच, एनएमसीएच, आईजीआईएमएस, रूबन हॉस्पिटल,  पारस हॉस्पिटल, अपोलो बिग हॉस्पिटल, एम्स, बख्तियारपुर पीएचसी, बिहटा पीएचसी, धनरूआ पीएचसी, फतुहा सीएचसी,  मसौढ़ी अनुमंडलीय अस्पताल, बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल,  दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल, मनेर पीएचसी,  गुरु र्गोंवर्द ंसह पटना सिटी यूएचसी, फुलवारीशरीफ पीएचसी।  

तीन फेज में होगा टीकाकरण: स्वास्थ्य विभाग
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि तीन चरणों में वैक्सीनेशन किया जायेगा। इसमें सबसे पहले सरकारी और निजी क्षेत्र के स्वास्थ्यकर्मियों को टीका दिया जायेगा। इसमें अस्पतालों के सफाईकर्मी, एंबुलेंस ड्राइवर, नर्स, डॉक्टर और लैब टेक्नीशियन शामिल हैं। इसकी शुरुआत शनिवार से की जा रही है। इसकी मॉनिर्टंरग स्वास्थ्य मंत्रालय और राज्य का स्वास्थ्य विभाग कर रहा है। दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर जिसमें पुलिस के जवाब, होमगार्ड के जवान, दानापुर व गया के सेना के जवान, जेलकर्मी, आपदा विभाग के लोग और सिविल डिफेंस के लोग, राजस्व कर्मी, नगर निकायों के कर्मियों (आउटसोर्सिंग सहित) को शामिल किया गया है। इसकी मॉनिटरिंग केंद्रीय गृह मंत्रालय व राज्य का गृह विभाग करेगा।  नगर निकायों की मॉनिर्टंरग नगर विकास मंत्रालय व राज्य का नगर विकास एवं आवास विभाग करेगा। फ्रंट लाइन वर्करों का डाटाबेस 25 जनवरी तक अपलोड कर दिया जायेगा। तीसरे फेज में इसके बाद टीकाकरण किया जायेगा। प्रेस कांफ्रेंस में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार, प्रशासी पदाधिकारी खालिद अरशद, राज्य प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एनके सिन्हा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

टीका देने के बाद एप पर अपलोड होगी सूचना
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि उन्होंने बताया कि टीकाकरण की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं और सभी सेंटरों तक वैक्सीन पहुंचा दी गयी है। जिनको वैक्सीन दी जानी है,  उनको एसएमएस के माध्यम से टीकाकरण केंद्र और समय की जानकारी दी जाएगी। टीकाकरण के बाद उस व्यक्ति की सूचना संजीवनी एप पर अपलोड कर दी जाएगी। राज्य में दो स्थानों आईजीआईएमएस और पारस अस्पताल से प्रधानमंत्री के संबोधन का सीधा प्रसारण किया जाएगा। 

कोवैक्सीन व कोविशील्ड दोनों स्वदेशी 
बिहार में कोवैक्सीन व कोविशील्ड दोनो वैक्सीन स्वदेशी हैं। ऐसे में जिस व्यक्ति को कोवैक्सीन का पहला डोज दिया जायेगा उसको उसी वैक्सीन का दूसरा डोज भी दिया जायेगा। जबकि जिस व्यक्ति को कोविशील्ड का पहला डोज दिया जायेगा उसको कोविशील्ड वैक्सीन का ही दूसरा डोज दिया जायेगा। कोवैक्सीन का टीका एम्स सहित राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में जबकि कोविशील्ड का टीका राज्य के जिला अस्पतालों से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तक दिया जायेगा। जिन लोगों को शनिवार को कोविड का पहला डोज पड़ेगा उनको फिर से 13 फरवरी को दूसरा डोज दिया जायेगा। टीका के दूसरे डोज के 14 दिनों बाद 27 फरवरी से एंटीबॉडी का निर्माण होने लगेगा। वैक्सीनेशन के लिए राज्य के 10 हजार 600 कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है। यह पूछे जाने पर कि क्या लोगों को दोनों टीकों में चयन करने की आजादी होगी। इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि ऐसा नहीं है। टीका की उपलब्धता के आधार पर ही टीका दिया जायेगा।