Friday , February 3 2023

एमपीएससी में सब इंस्‍पेक्‍टर की वेकेंसी , करें आवेदन

maharashtra-psc-photoमहाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन (एमपीएससी) ने 750 पुलिस सब इंस्‍पेक्‍टर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्‍य उम्‍मीदवार ऑनलाइन आवेदन का रजिस्‍ट्रेशन 07 दिसंबर 2016 से 27 दिसंबर 2016 तक कर सकते है। एमपीएससी भर्ती में उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य की जानकारी के लिए नीचे प्रारूप देख सकते हैं।

पद – पुलिस सब इंस्‍पेक्‍टर।

स्थान – महाराष्ट्र।
अंतिम तिथि – 27 दिसंबर 2016
आयु सीमा – 19 से 28 वर्ष के बीच।

एमपीएससी  भर्ती – महाराष्ट्र पुलिस में 750 पुलिस सब इंस्‍पेक्‍टर वेकेंसी

विज्ञापन संख्या – 54/2016.
आधिकारिक वेबसाइट का नाम – mahampsc.mahaonline.gov.in or www.mpsc.gov.in.
विभाग – महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन।

कुल पद – 750 पद

परीक्षा का नाम – पुलिस सब इंस्‍पेक्‍टर प्रारम्भिक परीक्षा 2016।
पद का नाम – पुलिस सब इंस्‍पेक्‍टर।
1- ओपन श्रेणी – 566 पद
2- आरक्षित श्रेणी – 184 पद

एमपीएससी भर्ती योग्‍यता –

योग्‍यता – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

वेतनमान – 9,300-34,800 रुपये प्रति माह व ग्रेड पे 4300

आयु सीमा – उम्मीदवारों की आयु 01 अप्रैल 2017 के आधार पर 19 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

आयु छूट – ऊपरी आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी।

 

फिजिकल स्‍टेंडर्ड – एमपीएससी सब इंस्‍पेक्‍टर भर्ती के लिए पुरुष और महिला उम्मीदवारों का फिजिकल स्‍टेंडर्ड इस प्रकार है।

  • ऊँचाई – न्यूनतम 165 सेंटीमीटर पुरुष और 157 सेंटीमीटर महिला उम्मीदवारों के लिए।
  • छाती – न्यूनतम 79 सेंटीमीटर और विस्तार 05 सेंटीमीटर (पुरुष के लिए केवल)।

आवेदन शुल्क – अनआरक्षित उम्मीदवारों को 373 रुपये और आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को 273 रुपये आवेदन शुल्‍क का भुगतान करना होंगा।

भुगतान की तरीका – उम्‍मीदवार आवेदन शुल्‍क का भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग या भारतीय स्टेट बैंक के चालान फार्म का उपयोग कर सकते हैं।

एमपीएससी सब इंस्‍पेक्‍टर भर्ती में चयन प्रक्रिया –

चयन प्रक्रिया – उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, फिजिकल स्‍टेंडर्ड टेस्‍ट और इंटरव्‍यू में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

  • प्रारंभिक परीक्षा – 100 अंक।
  •  मुख्य परीक्षा – 200 अंक।
  •  फिजिकल स्‍टेंडर्ड टेस्‍ट- 100 अंक।
  •  इंटरव्‍यू – 40 अंक।

परीक्षा की तारीख – पुलिस सब इंस्‍पेक्‍टर प्रारंभिक परीक्षा 12 मार्च 2017 (रविवार) को आयोजित की जाएगी और मुख्य परीक्षा 24 जून 2017 (रविवार) को आयोजित की जाएगी।

एमपीएससी सब इंस्‍पेक्‍टर भर्ती में आवेदन ऐसे करें – उम्मीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन 07 दिसंबर 2016 से 27 दिसंबर 2016 तक वेबसाइट mahampsc.mahaonline.gov.in या www.mpsc.gov.in. के माध्यम से कर सकते है।

एमपीएससी सब इंस्‍पेक्‍टर भर्ती 2016 में महत्वपूर्ण तारीख –

  • ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि शुरू – 07 दिसंबर 2016
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 27 दिसंबर 2016
  • प्रारंभिक परीक्षा की तिथि – 12 मार्च 2017
  • मुख्य परीक्षा की तिथि – जून 24 2017