Thursday , February 9 2023

हादसे में एक की मौत, चार जख्मी

accident_1457266161थाना क्षेत्र के चौबेछपरा ढाला से डेढ़ सौ मीटर पूर्व बुधवार की दोपहर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी रेवती पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने अधेड़ को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक हालत नाजुक देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया।
 
बैरिया थाना क्षेत्र के मधुबनी निवासी रामसेवक यादव (45)  अपने साथी ब्रजेश (40) व रविंद्र चौहान (35) बाइक से रेवती बाजार से अपने गांव मधुबनी जा रहे थे। उधर सामने बैरिया थाना क्षेत्र के गोन्हिया छपरा निवासी मुनीष सिंह (40) बाइक से रेवती की तरफ आ रहे थे। जैसे ही चौबे छपरा ढाला से करीब 150 मीटर पहुंचे कि दोनों बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस न घायलों को सीएचसी रेवती पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने रामसेवक यादव को मृत घोषित कर दिया। मुनीष को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।