रेलवे स्टेशन पर बुधवार की दोपहर में ट्रेन पर चढ़ने के दौरान पैर फिसलने से एक यात्री ट्रेन के नीचे आ गया। आनन फानन में उसे घायलावस्था में जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। वाराणसी जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। जानकारी अनुसार गोरखपुर जिले के थाना बड़हलगंज के चिल्लूपार गांव निवासी बबलू सोनकर (37) पुत्र मेवा लाल सोनकर कलकत्ता जाने के लिए मऊ रेलवे स्टेशन पर पूर्वांचल एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने आया था। ट्रेन में जल्दी जल्दी में चढ़ते समय उसका हाथ ट्रेन से छूट जाने के कारण गिरकर ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया। आनन फानन में आरपीएफ और कुछ लोगो द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया। जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई।
सम्बंधित समाचार
केडीए ने दो साल बाद लौटाया मूलधन, 10 लाख ब्याज भी देने का आदेश
September 23, 2022