Thursday , February 9 2023

Madhya Pradesh news: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में रिकॉर्ड उछाल से आमजन की बढ़ी मुश्किलें

मध्य प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें नित नया रिकॉर्ड कायम करते हुए आम लोगों की कमर तोड़ रही हैं। लगभग हर दिन कीमतें बढ़ रही है। राजस्थान के बाद मप्र दूसरे नंबर पर है, जहां पेट्रोल-डीजल सबसे महंगा हुआ हो। इसकी वजह से महंगाई बढ़ने के साथ-साथ आमजन की मुश्किलें भी बढ़ रही हैं। चूंकि, इसी महीने प्रदेश सरकार अपना बजट पेश करेगी, लिहाजा आमजनों को उम्मीद है कि सरकार कुछ राहत देगी। इस बीच मप्र पेट्रोल-डीजल डीलर्स एसोसिएशन ने सरकार से मांग की है कि पेट्रोल पर पांच एवं डीजल पर तीन रुपये प्रति लीटर तक घटाए। वर्तमान में वैट व सेस मिलाकर पेट्रोल पर 39 फीसद व डीजल पर 28 फीसद तक टैक्स वसूला जा रहा है। केंद्र सरकार भी टैक्स ले रही है। इस कारण ईंधन काफी महंगा हो चुका है।

ऐसे महंगा हुआ ईंधन

माह- पेट्रोल- डीजल

सितंबर 2020- 89.84 – 81.26

अक्टूबर 2020- 88.93 – 78.22

नवंबर 2020- 89.31 – 79.06

दिसंबर 2020- 91.50 – 81.68

जनवरी 2021- 94.29 – 84.28

भोपाल में प्रतिदिन इतनी खपत

12 लाख लीटर डीजल

9 लाख लीटर पेट्रोल

112 पंप हैं शहर में

मिले इतनी राहत

5 रुपये पेट्रोल में कमी चाहता है एसोसिएशन।

3 रुपये डीजल पर घटाने की मांग।

सरकार पेट्रोल-डीजल पर दो से तीन प्रतिशत वैट घटा सकती है। इससे पेट्रोल पर प्रति लीटर पर डेढ़ व डीजल पर सवा रुपये तक की कमी आ सकती है। हालांकि, हमारी मांग है कि पेट्रोल पर कम से कम पांच और डीजल पर तीन रुपये कम हों। ऐसा होने पर ही आम लोगों को राहत मिलेगी।