Saturday , February 18 2023

बिहार में रफ्तार का कहर, भभुआ में खड़े ट्रक में टकराई यात्री बस, खलासी की मौत और 12 यात्री घायल

बिहार में रफ्तार के कहर ने फिर ले ली एक की जान। भभुआ में तेज रफ्तार यात्री बस ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। हादसे में बस के खलासी की मौके पर ही मौत हो गई वहीं 12 से अधिक यात्री घायल हो गए। हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-30 कटराकलां गांव के पास हुआ।

जानकारी के अनुसार वाराणसी से यात्री लेकर पटना के लिए जा रही थी चंद्रलोक स्लीपर कोच बस भभुआ में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-30 पर कटराकलां गांव के पास खड़े बस से टकरा गई। हादसे में जहां बस खलासी की मौत हो गई वहीं 12 से अधिक यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है।