Saturday , January 28 2023

धौनी के बाद टी-20 टीम में चुना जा सकता हैं झारखंड का बड़ा खिलाड़ी शाहबाज नदीम

shahbaz_nadeem-2190739झारखंड के बायें हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम को इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवर के छह मैचों की आगामी सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना जा सकता है। इसकी वजह यह है कि अक्षर पटेल ने गुरुवार को मुंबई में अंगुली की सर्जरी कराई है। अक्षर इस सीरीज में नहीं खेल सकेंगे और रवींद्र जडेजा के आगामी सीरीज (तीन वनडे व तीन टी-20) में इस्तेमाल किए जाने की उम्मीद कम है। ऐसे में रणजी ट्रॉफी के वर्तमान सत्र में सर्वाधिक 50 विकेट हासिल करने वाले नदीम को छोटे प्रारूप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है।

ऐसा हुआ तो वह महेंद्र सिंह धौनी की तरह टीम इंडिया में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। नदीम ने पिछले रणजी सत्र में भी नौ मैचों में 51 विकेट हासिल किए थे। दो रणजी सत्रों में 100 से यादा विकेट लेने के कारण चयनकर्ताओं के लिए उनकी अनदेखी करना मुश्किल होगा। नदीम 83 टी-20 मैच भी खेल चुके हैं। इनमें से ज्यादातर मैच उन्होंने आइपीएल में खेले हैं। उन्होंने करियर में सात रन (6.59) प्रति ओवर से भी कम की दर से रन दिए हैं। प्रबल संभावना है कि 50 ओवर के प्रारूप में खेल रहे भारत के शीर्ष खिलाड़ियों के लिए चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कुछ वनडे खेलने का यह अंतिम मौका होगा। राष्ट्रीय टीम को आइपीएल से पहले पांच और टेस्ट मैच खेलने हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज होगी। इसके चलते जडेजा को वनडे के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है, जबकि टी-20 के लिए उन्हें आराम दिया जा सकता है।