कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर तमाम एहतियातों संग राज्य के स्कूलों में पहली से पांचवीं कक्षा की पढ़ाई एक मार्च से शुरू हो जाएगी। हर दिन 50 फीसदी बच्चे ही स्कूल आयेंगे, जबकि शिक्षक सभी आएंगे। इससे संबंधित आदेश शिक्षा विभाग ने गुरुवार को जारी कर दिया है।
विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। निर्देश के अनुपालन में जिला शिक्षा पदाधिकारी और सिविल सर्जन डीएम का सहयोग करेंगे। विद्यालयों में आकस्मिक सुरक्षात्मक सम्वन्धी तैयारी के लिए उत्तरदायी टीम गठित करने का निर्देश दिया गया है।
ये टीम साफ सफाई, सामाजिक दूरी का पालन आदि के लिए उत्तरदायी होगी। टीम में विद्यार्थी, शिक्षक, विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्य को उत्तरदायित्व दिया जाएगा। निर्देश के मुताबिक छठी से 12वी कक्षा के लिए लागू गाइडलाइन के तहत ही पहली से पांचवीं के बच्चों की भी पढ़ाई होगी। 72 हजार सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले पहली से पांचवीं कक्षा के बच्चों को भी दो-दो मास्क जीविका के माध्यम से मिलेंगे।