Thursday , February 9 2023

Insurance Premium पर नया प्रस्ताव, पॉलिसीधारकों को मिलेंगे अब ये फायदें

Insurance Premium: आज के समय सभी अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए निवेश जरूर करते हैं। इसके के लिए ज्यादातर लोग बीमा कंपनियों पर भरोसा करते हैं। इंश्योरेंस कंपनियों की पॉलिसी आगे जाकर काफी काम आती है। वहीं जो लोग वेतनभोगी है और जिनकी कमाई की कोई निश्चित सीमा नहीं है। उन बीमा धारकों को बहुत फायदें होंने वाले हैं। दरअसल इंश्योरेंस रेगुलेटर यानी बीमा नियामक संस्था पॉलिसी के बीमा प्रीमियम (Insurance Premium) को लेकर एक नया प्रस्ताव लेकर आई है। जिसमें कस्टमर प्रीमियम को एडवांस भर सकेंगे। इसके साथ जब कोई तय तारीख से पहले प्रीमियम भरेंगे तो डिस्काउंट मिलेगा या जितना पहले प्रीमियम जमा करवाया है, उस अवधि का कस्टमरों को ब्याज मिलेगा। आईआरडीएआई (IRDAI) ने इस प्रस्ताव को लेकर लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों से बात कर चुकी हैं। जल्द ही इसका ड्राफ्ट सर्कुलर जारी किया जाएगा।

बीमा धारकों को होगी सहुलियत: नया नियम लागू होने से बीमा धारकों को काफी सहुलियत होती है। इससे उनकी लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी (Life Insurance Policy) एक्सपायर नहीं होगी। वहीं बीमा कंपनियों के काम में भी कोई रुकावट नहीं आएगी। इस फैसले से जिन लोगों की फिक्स कमाई नहीं है उन्हें पॉलिसी ड्यू तारीख का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। आईआरडीएआई का कहना है कि ग्राहक अपनी सुविधा के हिसाब से इंश्योरेंस प्रीमियम जमा कर पॉलिसी सुरक्षित रख सकेंगे। वहीं कस्टमरों को प्रीमियम में डिस्काउंट मिलेगा या ब्याज दिया जाएगा।

किसी तरह होगा ब्याज का कैलकुलेशन: भारतीय स्टेट बैंक के सेविंग अकाउंट होल्डर्स को हर वर्ष 1 अप्रैल को मिलने वाले ब्याज दर और उस ब्याज दर मे 1 प्रतिशत जोड़ कर बीमा कंपनी को ब्याज देना होगा। इसके साथ ही कंपनियों को सात दिन के अंदर प्रीमियम की जानकारी आईआरडीएआई बतानी होगी।

जन्मजात बीमारियों पर भी मिलेगा क्लेम: वहीं इंश्योरेंस कंपनियां आने वाले समय में किसी भी बीमारी का क्लेम देने से मना नहीं कर सकेंगी। बीमा रेगुलेटर ने साफ कहा है कि किसी को भी पॉलिसी देने से इनकार नहीं किया जा सकता। चाहें उसे बीमारी जन्मजात से क्यों ना हो। ऐसे में बीमा कंपनियां अपने ग्राहकों को वैल्यू एडेड सर्विस देंगी होगी। जैसे अगर किसी को डायबिटीज है तो उनके लिए डायट प्लान तैयार करवाना, फिटनेस कोच मुहैया करवाना, हेल्थ चेकअप और कंसल्टेशन जैसी सुविधा देनी होगी।