हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज में शुक्रवार को हुए छात्रसंघ चुनाव में करीब 55 फीसदी मतदान हुआ। दोपहर एक बजे तक चली मतदान प्रक्रिया में 14 बूथों पर वोट डाले गए । कॉलेज में कुल 7393 मतदाता थे। उधर, मतदान के बाद कुछ छात्र नेताओं के समर्थकों ने पुलिस के बैरियर और कुर्सियों को उठाकर फेंक दिया। मतगणन तीन बजे से शुरू होगी। इससे पहले गुरुवार को परिसर और उसके बाहर गेट पर बैरीकेडिंग कराने के साथ ही तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुरक्षा के लिहाज से गुरुवार दोपहर से ही पीएसी के जवान कैंपस में मुस्तैद रहे उधर चुनाव अधिकारी डॉ. विजय राय के साथ ही प्राचार्य डॉ. सोहन लाल ने भी निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। कॉलेज में चार प्रमुख पदों (अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री और पुस्तकालय मंत्री) पर 19 और चार संकायों के लिए 17 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं।
सम्बंधित समाचार
केडीए ने दो साल बाद लौटाया मूलधन, 10 लाख ब्याज भी देने का आदेश
September 23, 2022