Monday , February 20 2023

शाजापुर ज‍िले में सहकारी संस्था के प्रभारी प्रबंधक के घर लोकायुक्‍त का छापा, करोड़ों की संपत्ति मिली

नलखेड़ा। तहसील क्षेत्र की सहकारी संस्था दमदम के प्रभारी प्रबंधक के घर शुक्रवार सुबह लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने छापेमार कार्रवाई की है। छापे की शुरूआती कार्रवाई में ही प्रबंधक के पास आय से अधिक संपत्ति होना सामने आया। दोपहर बाद तक लोकायुक्त की कार्रवाई जारी हैं।

लोकायुक्त के निरीक्षक राजेन्द्र वर्मा के अनुसार संस्था प्रभारी प्रबंधक रमेशचंद्र जायसवाल के पास अनुपातहीन संपति होने की शिकायत प्राप्त हुई थी। जांच में शिकायत सही पाई गई। जिस पर शुक्रवार सुबह जायसवाल के निवास पर कार्रवाई की गई है।

दोपहर तक की जांच में जायसवाल के पास 30 बीघा जमीन, तीस तोला सोने, ड़ेढ़ किलो चांदी के जेवर, बैंक में लॉकर, दमदम और नलखेड़ा में मकान, निर्माणाधीन फार्म हाउस, एक ट्रेक्टर, तीन दोपहिया वाहन, एक कार मिली है। अब तक की जांच में सामने आई संपति वैध अर्जित आय से करीब साै गुना अधिक है। फिलहाल कार्यवाही जारी है।

टीम जायसवाल के दमदम स्थित फार्म हाउस, नलखेड़ा की जायसवाल कालोनी स्थित निवास और नलखेड़ा के बाजार में स्थित कपड़े की दुकान पर जांच की है। कार्रवाई निरीक्षक राजेंद्र वर्मा की टीम द्वारा की गई है। जिसमें डीएसपी वेंदात शर्मा, निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव के साथ कुल 30 अधिकारी-कर्मचारियों की टीम कार्रवाई कर रही है। इनमें से 12 पुलिसकर्मी और छह गवाह भी शामिल हैं।