Saturday , February 4 2023

किताब का दावाः 15 की उम्र में रेखा के साथ शूटिंग के बहाने हुआ था यौन शोषण

super-nani-movie-wallpaper-3

हाल ही में जहां एक हॉलीवुड डायरेक्टर ने ये कहकर सनसनी मचा दी थी कि उन्होंने एक हीरोइन के साथ रेप सीन का शूट उसकी मर्जी के खिलाफ किया था, वहीं कुछ इसी तरह का किस्सा बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री रेखा के साथ भी हुआ था, जो अब जाकर सामने आया है।

निकिता देशपांडे, जो सोशल मीडिया पर खुद को एक लेखक और फिल्ममेकर बताती हैं, उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर इसका खुलासा किया है। उन्होंने जाने माने लेखक और पत्रकार यासिर उस्मान की रेखा पर लिखी किताब ‘रेखा: द अन्टोल्ड स्टोरी’ के एक पेज को शेयर करते हुए लिखा, ‘जहां हम आज ‘लास्ट टेंगो इन पेरिस’ के एक रेप सीन को लेकर हुए खुलासे पर गुस्से में हैं, वहीं कुछ इसी तरह का वाकया हमारी अपनी बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा के साथ हुआ था।’ 

%e0%a4%9c%e0%a4%ac-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%a8%e0%a5%8b%e0%a4%a6-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%b9%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%82-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b0%e0%a5%87
शेयर किए गए इस पेज में साफ साफ लिखा है,’ फिल्म ‘अंजाना सफर’ के पहले शेड्यूल में ही कुलजीत, राजा और बिस्वजीत ने एक प्लान बना लिया था जिसका शिकार रेखा होने वालीं थीं और उस दिन बिस्वजीत और रेखा के बीच एक रोमांटिक सीन फिल्माया जाना था। शूट से पहले हर तरह की तैयारी कर ली गई थी, यहां तक कि कैमरा भी सही एंगल पर फिट कर दिया गया था ताकि शूट का हर पल रिकॉर्ड हो सके और जैसे ही फिल्म के डायरेक्टर ने ‘एक्शन’ शब्द बोला, बिस्वजीत ने छूटते ही रेखा को अपनी बांहों में भर लिया और उन्हें किस करने लगे।

इससे रेखा शॉक में रह गईं क्योंकि उन्हें इस किस के बारे में बताया ही नहीं गया था। इसके बाद ना तो डायरेक्टर ने कट बोला और ना ही बिस्वजीत रुके। वो 5 मिनट तक रेखा को किस करते रहे जबकि शूट के दौरान सेट पर मौजूद लोग सीटियां बजाते रहे और खुश हो रहे थे।’

इस वाकये ने रेखा पर बहुत बुरा असर डाला था। फिल्म पूरी हो गई थी लेकिन इसके बाद भी वो इस शोषण से उबर नहीं पाईं। लोग उन पर हंस रहे थे और वो आंखें मूंदे चुपचाप खड़ी थीं पर उनकी आंखों से आंसू निकल रहे थे। लेकिन ये देखकर भी किसी का दिल नहीं पसीजा।